अक्षय तृतीय पर श्री वासुपूज्य मंदिर में जैन समाज के बच्चों ने की सामुहिक पूजा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अक्षय तृतीय का जैन धर्म में विशेष महत्व है। प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान जी ने लगभग 400 दिन निराहार रहने के उपरांत आज के दिन ईक्षु रस से पारणा किया था तब से अक्षय तृतीय का पावन दिन श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है। आज के पावन अवसर पर शीशमहल बाजार स्थित श्री वासुपूज्य जैन मंदिर होशियारपुर में जैन समाज के बच्चों ने सामूहिक रूप में परमात्मा की स्नात्र पूजा भाव सहित की।

Advertisements

जिसका आयोजन महिला मंडल ने किया और अन्य सभी मंडलों ने सहयोग किया।स्नात्र पूजा में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को महिला मंडल एवं अन्य कई महानुभावों की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप गिफ्ट दिए गए। श्री आत्मानंद जैन सभा होशियारपुर प्रधान मदन लाल एवं कांगड़ा तीर्थ कमेटी के प्रधान सतीश जी बगीची वालों एवं उपस्थित लोगों ने महिला मंडल के इस प्रयास की खूब-खूब अनुमोदना की। पूजा के उपरांत सकल श्री संघ के साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन मंदिर जी के नीचे प्रांगण में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here