श्री ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में समागम आयोजित, मंत्री जिम्पा ने की शिरकत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत होशियारपुर की ओर से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता और अनंत श्री विभूषित स्वामी त्यागानंद पुरी जी महाराज के सानिध्य में श्री ब्राह्मण सभा, भगवान परशुराम भवन, एकता नगर, होशियारपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
पंडित गुरुदेव प्रसाद जी ने सुनील जोशी जी के द्वारा सुबह भवन पर ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद श्री सुंदरकांड जी का पाठ आरंभ किया गया और उसके बाद पंडित सचिन शास्त्री जी के द्वारा संकीर्तन द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया। पूज्य महाराज जी ने बताया कि श्री हनुमान जी की तरह भगवान परशुराम जी को भी चिरंजीव होने का आशीर्वाद प्राप्त है,अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम जी की शक्ति भी अक्षय थी और भगवान परशुराम जी भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार माने जाते हैं!! भगवान श्री परशुराम जी भगवान विष्णुजी के छठें अवतार, महाऋषी भृगुजी के प्रपौत्र जी और ऋषि जमदग्नि जी और माता रेणुका जी के पुत्र थे। महाराज जी ने बताया कि भगवान परशुराम ने 21 बार क्षत्रिय कुल का सर्वनाथ किया था और कहां जाता है कि भगवान परशुराम जी अमर है, भगवान परशुराम जी ने भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण जैसे कई सूर वीरों करे शिक्षा दी और भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

Advertisements

इस अवसर पर वरिष्ठ मुख्य अतिथि पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार विशेष तौर पर पहुंचे और आए हुए सभी लोगों को भगवान परशुराम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई और उन्होंने श्री परशुराम भवन के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने का वादा किया। इस शुभ अवसर पर विशेष अतिथि डॉक्टर सौरव शर्मा मेडिकल अफसर और डॉक्टर नवजोत शर्मा सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स होशियारपुर वाले विशेष रूप से समागम में पहुंचे। इसके पश्चात सम्मान समारोह में सहयोग देने वाले व्यक्तियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया और अंत में आरती के बाद प्रीतिभोज में आए हुए सभी लोगों ने भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर पं हरीश ऐरी, ओंकार नाथ शर्मा, कमलेश शर्मा, श्याम सुंदर मोदगिल,मनोज दत्ता ,कृष्ण गोपाल मोदगिल, गौरव ऐरी, सुरेश चंद्र कपाटिया, जगमोहन शर्मा, जितेंद्र शर्मा ,पवन शर्मा, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा, सोनू जोशी, प्रदीप भारद्वाज, मधुसूदन तिवारी,संजीव कालिया, संदीप डोगरा, राजन पंडित, रविंद्र दत्ता ,कमलजीत शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, एडवोकेट अनूप शर्मा, एडवोकेट रोहित जोशी, चैतन्य वात्स्यायन, कमांडेंट प्रदीप डोगरा, राममूर्ति शर्मा, दीपक कालिया, देवेंद्र शर्मा,लोकेश शर्मा, मनदीप गौतम, बिंदु शर्मा, मनीष शर्मा, गौतम कालिया, मनदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, कुलदीप कालिया, रविंद्र शर्मा, नरोत्तम शर्मा, नंदकिशोर शर्मा,विजय मोदगिल और लेडीस विंग की प्रधान सीमा शर्मा, मंजू कालिया, पार्षद आशा दत्ता, सुमन वात्स्यायन, विनोद शर्मा, कृष्णा कालिया, मीनू कालिया, रेणुका शर्मा, ममता शर्मा, प्रीति शर्मा, अनीता दत्ता, मीनू बाला, ममता कालिया, ज्योति कालिया आदि अन्य ब्रह्म रतन सभा में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here