जन्माष्टमी पर सिल्वर ओक के बच्चों के हुए मटकी फोड़ मुकाबले

होशियारपर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शहबाज़पुर टांडा में चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा की अगवाई में एक विशेष समागम करवाया गया। प्रशासिका मनीषा संगर की अगुवाई में करवाए गए इस कार्यक्रम में सबसे पहले मटकी फोड़ प्रतियोगता करवाई गई, जिसमें लडक़ों के मुकाबले में कलाहारी सदन पहले स्थान, सहारा हाउस दूसरे और थार हाउस तीसरे स्थान पर रहा।

Advertisements

लड़कियों के मुकाबले में प्रभदीप की टीम ने पहला, गुरनीत की टीम ने दूसरा व पवन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी दौरान तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों ने नृत्य पेश किया। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग की और से श्री कृष्ण के जीवन पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर मैनेजर करनजीत, तरन सैनी, वाईस प्रिंसीपल उमेश कुमार, संजीव शर्मा, बिक्रमजीत सिंह, तरुण, राजवीर कौर, पूजा रानी, हरप्रीत कौर, परमजीत कौर, जगबंधन के अलावा समूह स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here