होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री हरिनाम संकीर्तन मण्डल द्वारा अहियापुर में दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन 4 सितंबर से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए आशु वेद ने बताया कि श्री राम हाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके होने वाले इस धार्मिक समागम में 4 और 5 सितंबर को रोज़ाना रात 8 बजे से देर रात श्री रवि नंदन शास्त्री जी और पूर्णिमा जी हरी नाम की महिमा का गुणगान करेंगे। इससे पहले श्री राम हाल से ही 2 सितंबर की शाम को पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
गांव अहियापुर में श्री हरिनाम संकीर्तन 4 सितंबर से शुरू
Advertisements