गौशाला बाजार: शार्ट सर्किट से एस.बी.आई. के ए.टी.एम. में लगी आग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के मुख्य बाजार गौशाला बाजार में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. में गत रात्रि 11 सितंबर को करीब 12 बजे आग लगने से हडक़ंप मच गया। ए.टी.एम. के सायरन की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और ए.टी.एम. में पड़ी लाखों रुपये की करंसी को राख होने से बचा लिया। आग लगने का कारण यू.पी.एस. में हुई स्पार्किंग से लगी बताया जा रहा है। आग बुझने के बाद एवं रुपये सुरक्षित होने पर पुलिस एवं बैंक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Advertisements

जानकारी अनुसार रात्रि करीब 12 बजे ए.टी.एम. के आसपास के लोगों ने सायरन की आवाज सुनी और इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ए.टी.एम. का जायजा लिया और आग की आशंका होने के चलते फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी नरेश गुप्ता एवं डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह ने बताया कि यू.पी.एस. में स्पार्किंग से आग लगी थी तथा ए.टी.एम. मशीन बिलकुल सेफ है। उन्होंने बताया कि थोड़ी बहुत जो आग थी उस पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत काबू पा लिया। मशीन एवं उसमें पड़ा कैश सेफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here