स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया पुराने सिविल सर्जन कार्यालय का दौरा

civil-surgon-office-officers-visit-old-office-hoshiarpur-punjab

-पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा और मोहल्ला निवासियों ने बताई समस्याएं-रिपोर्ट बनाकर अगली कार्रवाई हित जिलाधीश को भेजी जाएगी: स्वास्थ्य अधिकारी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मोहल्ला कृष्णा नगर में पड़ते खण्डहर बन चुके पुराने सिविल सर्जन कार्यालय एवं वहां फैली गंदगी की समस्या से जल्द ही मोहल्ला निवासियों को निजात मिलने की उम्मीद है। पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा की अगुवाई में जिलाधीश से मिलने उपरांत यह उम्मीद मोहल्ला निवासियों को दिखने लगी है। जिलाधीश द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को उक्त स्थान संबंधी रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश जारी किए गए थे। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें डा. मनमोहन सिंह, सैलेश कुमार, इंस्पैक्टर ठाकुर जी एवं जसविंदर सिंह आदि शामिल थे ने पुराने सिविल सर्जन कार्यालय का दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानी। इस मौके पर पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा और मोहल्ला निवासी सी.एम. पुरी, एन.के. बेरी, मोहिंदर डडवाल, सुनील शर्मा, विनय ठाकुर, गौरव बेरी, राजेश रत्न, सुनील शर्मा, अमित डडवाल, संदीप सैनी तथा विशाल डडवाल, विक्की भोपाल, रविंदर सिंह, दविंदर डडवाल के अलावा बड़ी संख्या में एकत्रित हुई महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और इससे निजात दिलाने की बात कही। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने मोहल्ला निवासियों को आश्वस्त किया कि जिलाधीश के आदेशों पर उन्होंने इस संबंधी सारी जानकारी हासिल कर ली है तथा मौका भी देख लिया है तथा इस संबंधी ठोस कार्रवाई हेतु जल्द ही जिलाधीश को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। उन्होंने मोहल्ला निवासियों को फौरी तौर पर गंदगी से महामारी न फैले इसके लिए दवाई का छिडक़ाव करवाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर मोहल्ला निवासियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दो टूक कहा कि अगर इस समस्या का हल न निकाला गया तो वे संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। पार्षद जिम्पा ने मोहल्ला निवासियों का समर्थन करते हुए अधिकारियों से जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश को सौंपने की बात कही ताकि मोहल्ला निवासियों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here