आपसी प्रेम और भाईचारे को मजबूत करता है रक्तदान: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैर न्यूज़)। भारत विकास परिषद सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में मानवता का संदेश देने का सार्थक प्रयास कर रही है तथा हर खुशी के मौके पर पौधारोपण एवं रक्तदान करने की पहल संस्था का हर सदस्य अपने से करता है। इसी कथन का अनुसरन करते हुए भारत विकास परिषद के सदस्य शाम सुन्दर नागपाल ने अपना जन्मदिन भाई कन्हैया जी चैरीटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान करके मनाया।

Advertisements

भाविप सदस्य शाम सुन्दर नागपाल ने जन्मदिन पर किया रक्तदान

इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने विशेष तौर से पहुंचकर नागपाल के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा मजबूत होता है तथा समाज में समरसता का भाव पैदा होता है, क्योंकि यह एकमात्र ऐसा दान है जो रंग, धर्म और जातपात के भेद से ऊपर उठकर किया जाता है। संजीव अरोड़ा ने श्री नागपाल और टीम के अन्य सदस्यों की समाज सेवी कार्यों में अग्रणीय रहने पर सराहना की और इन नेक प्रकल्पों को इसी प्रकार जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर राजिंदर मोदगिल, वरिंदर चोपड़ा एवं श्याम नरुला ने भी श्री अरोड़ा के साथ नागपाल को रक्तदान करने पर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here