होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी ने भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए

bharat-vikas
होशियारपुर। होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से शहीदे आजम शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन न्यू सब्जी मंडी होशियारपुर में प्रधान तरसेम मोदगिल की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें विशेष तौर पर सोसायटी के चेयरमैन एवं प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान तरसेम मोदगिल ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे देश भगतों के बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और हमें देश की एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारो को बरकरार रखने के लिए एकजुट होना चाहिए। सोसायटी के चेयरमैन संजीव अरोड़ा ने कहा कि आज जो हालात देश के बन रहे हैं उन्हें सुधारने के लिए जहां भगत सिंह की तरह देश प्रेम की भावना का संचार करना बहुत जरुरी है वहीं हमें देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए भी आपसी भेदभाव भूल कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के दिन घर-घर मनाए जाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां अपने शहीदों की गौरवगाथा को जान सकें। इस मौके पर महासचिव कुलवंत सिंह पसरीचा ने सोसायटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राज कुमार मलिक, कुलवंत सिंह पसरीचा, राजेश बांसल, नीरज सिंगला, राज कुमार मेहता, राजेश शर्मा, मनोज तनेजा, नील कमल शर्मा, रजीव शर्मा, मनजोत पसरीचा, रामेश कुमार बबली व अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here