जोनल स्कूल खेलों में नारूनंगल का शानदार प्रदर्शन, प्रिं. शैलेंद्र ठाकुर ने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गत दिनों हुई जोनल खेलों में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारूनंगल ने एथलैटिस में 30 मैडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रिंसीपल शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि खो-खो में अंडर-17 लडक़ों और लड़कियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। एथलैटिकस में 11 गोल्ड, 16 सिल्वर व 3 कांस्य मैडल जीतकर रिकार्ड प्रदर्शन किया। स्कूल ने अंडर-17 लडक़ों में 4 गुना 100 रिले-रेस में गोल्ड मैडम प्राप्त किया, लड़कियों की टीम ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि स्कूल के 11 खिलाड़ी जिला एथलैटिक मीट में भाग लेंगे। जिसमें अंडर-17 लाजपत राये जैणलीन, डिस्कस में गोल्ड, दुशांत अंडर-17 शॉटपुट में गोल्ड, अंडर-19 अमिृतपाल शॉटपाट में दूसरा, डिस्कस में दूसरा, अभिषेक जैणलीन दूसरे, अंडर-17 सचिन लॉग जंप में दूसरा, अंडर-17 गुरदीप सिंह 3 हजार, 1500 में गोल्ड मैडलम प्राप्त किया।

इसी तरह लड़कियों में सुखवीर कौर 100 मीटर में गोल्ड, रिले में गोल्ड, लॉगजंप सिल्वर, हरप्रीत कौर 200 मीटर में तीसरा, रिले में गोल्ड, बलविंदर कौर शॉटपुट, डिस्कस में गोल्ड, कोमलप्रीत 800 मीटर सिल्वर, रिले में गोल्ड, अमनदीप कौर डिस्कस में सिलवर आदि का स्कूल पहुंच पर प्रिंसीपल शैलेंद्र ठाकुर ने खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया और खेल मुखी सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में इन खिलाडिय़ों के बढिय़ा प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश पठानिया, नवदीप महाजन, सोहन लाल, अनिल कुमार, परमजीत, जसपाल, रणजीत सिंह, बलविंदर, फतेह सिंह, शीतल, उमेश गुप्ता, राज कुमारी, सुरिंदर शर्मा, रीशा मट्टू, सुनीता, रपिंदर, प्रवीण जोशी, पूनम, इकविंदर कौर, बबीता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here