हरियाना पुलिस को सफलता: ट्रक से 770 पेटियां अवैध शराब बरामद, सहित 1 काबू, 1 फरार

होशियारपुर/हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। थाना हरियाना पुलिस ने एस.एस.पी. जे.एलनचेलियन के निर्देशों पर शराब की अवैध खेप को पकडऩे के लिए लगाए गए नाके दौरान एक ट्रक से 770 पेटियां अवैध शराब बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गिया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. के निर्देशों एवं डी.एस.पी. दलजीत सिंह खख की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि पुलिस को एक्साइज विभाग के इंस्पैक्टर महिंदर सिंह ने सूचना दी थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक हरियाना इलाके में सस्ते भाव में शराब बेचने के लिए तस्करी करने हेतु पहुंच रहा है तथा अगर नाकाबंदी करके उसे घेरा जाए तो आरोपी काबू किए जा सकते हैं। इस पर ए.एस.आई. हरदीप सिंह ने ने अड्डा भीखोवाल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान वहां पर पी.बी.-12, एम-9646 जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब थी से भरा हुआ वहां से गुजरने लगा। पुलिस ने उसे रोका और जब तलाशी ली तो उसमें से 770 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इस दौरान ट्रक में सवार एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान चालक हरदीप सिंह पुत्र करमजीत सिंह निवासी राजपुर मजारी थाना रोपड़ के रुप में हुई। जबकि भागे गए आरोपी जोकि ट्रक का मालिक था की पहचान हरजिंदर सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी अहिणखेड़ी जिला संगरुर के तौर पर हुई है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here