जिला परिषद की 24 सीटों और ब्लाक समिति की 153 सीटों पर कांग्रेस की जीत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिले में जिला परिषद की 25 व 10 ब्लाक समितियों के 208 जोनों की हुई वोटों की गिनती प्रक्रिया आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है और जिले में सबसे अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस पार्टी पहले स्थान पर रही है, जबकि शिअद दूसरे व भाजपा तीसरे स्थान पर रही। विजयी उम्मीदवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से विजयी प्रमाण पत्र सौंप दिए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधीश-कम- जिला चुनाव अधिकारी ईशा कालिया ने कहा कि वोट प्रक्रिया के बाद गिनती प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक होने पर उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के साथ जुड़े अमले के अलावा जिला वासियों व मीडिया का भी आभार जताया।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद की 25 सीटों में से 24 सीटों पर कांग्रेस ने विजय प्राप्त की जबकि एक सीट नंगल बिहाला जोन पर भाजपा ने जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) अनुपम कलेर की ओर से विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिए गए हैं।

Advertisements


ईशा कालिया ने बताया कि इसी तरह पंचायत समितियों की 211 सीटों पर कांग्रेस ने 153 सीटों पर जीत प्राप्त की व शिअद ने 25 व भाजपा ने 22 सीटें प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा सीपीआई (एम) के 02 व 09 आजाद उम्मीदवार जीते हैं। उन्होंने बताया कि 10 ब्लाकों में होशियारपुर-1 ब्लाक में पंचायत समितियों की 25 सीटों में कांग्रेस ने 22,भाजपा ने 02 व शिअद ने 01 सीट प्राप्त की हैं। ब्लाक होशियारपुर-2 मे पंचायत समिति की 25 सीटों में कांग्रेस ने 18, भाजपा ने 02, शिअद ने 02 सीटें व 03 सीटें आजाद प्रत्याशियों ने प्राप्त की। ब्लाक भूंगा में में पंचाय समिति की 23 सीटों में कांग्रेस ने 15,शिअद ने 02 व भाजपा ने 06 सीटें प्राप्त की। ब्लाक टांडा में पंचायत समिति की 19 सीटों में कांग्रेस ने 13, शिअद ने 06 सीटें प्राप्त की।
जिलाधीश ने बताया कि ब्लाक दसूहा पंचायत समिति की 20 सीटों में कांग्रेस ने 15, भाजपा ने 01,शिअद ने 03 व आजाद प्रत्याशी ने 01 सीट पर जीत प्राप्त की। ब्लाक मुकेरियां पंचायत समिति की 20 सीटों में कांग्रेस ने 11, भाजपा ने 07 व शिअद ने 02 सीटें प्राप्त की। ब्लाक हाजीपुर पंचायत समिति की 15 सीटों में कांग्रेस ने 10, भाजपा ने 03 व शिअद ने 02 सीटें प्राप्त की। ब्लाक तलवाड़ा पंचायत समिति की 15 सीटों में कांग्रेस ने 11, भाजपा ने 04 सीटें प्राप्त की। ब्लाक माहिलपुर पंचायत समिति की 24 सीटों में कांग्रेस ने 20, शिअद 02 व आजाद 02 प्रत्याशियों ने सीटें प्राप्त की, जबकि ब्लाक गढ़शंकर पंचायत समिति की 25 सीटों में कांग्रेस ने 18, शिअद ने 02, सी.पी.आई (एम) ने 02 व 03 सीटें आजाद प्रत्याशियों ने प्राप्त की।
वर्णनीय है कि पंचायत समिति के लिए 211 जोनों का चुनाव होना था, पर तीन पंचायत समितियों में गढ़शंकर जोन के मानसोवाला, टांडा के घोड़ावाहा व तलवाड़ा के बरिंगली जोनों में सर्वसम्मति से चुनान हो गया था, जिस कारण यह गिनती 208 रह गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here