नैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में पंजाब के खिलाडिय़ों ने फहराया परचम, जीते 6 मैडल

swiming-teamहोशियारपुर। हाल ही में मुंबई में आयोजित हुई नैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में पंजाब के खिलाडिय़ों ने 6 मैडल जीत कर पंजाब का नाम रोशन किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्पैशल ओलंपिकस पंजाब के एरिया डायरैक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। इसमें पंजाब की टीम जिसमें 4 लडक़े एवं 2 लड़कियां तथा इनके साथ एक पुरुष कोच हरमनजीत सिंह गिल एवं महिला कोच प्रभजोत कौर गए थे ने 6 मैडल जीते। उन्होंने बताया कि आशा किरण स्कूल होशियारपुर के रोहित ने 25 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मैडल एवं बैक स्ट्रॉक में कांस्य पदक, डिस्कवर एवीलिटी मोहाली के हेमंत ने फ्री स्टाइल में रजत पदक एवं 25 मीटर बैक स्ट्रॉक में रजत पदक, आशा किरण स्कूल होशियारपुर के नरोत्तम ने 25 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक, सेंट जोसफ जालंधर की भाविका ने 25 मीटर फ्री स्टाइल में रजत तथा डिस्कवर एवीलिटी मोहाली ने 25 मीटर में चौथा स्थान हासिल किया है। परमजीत सिंह सचदेवा ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए बताया कि विशेष जरुरतों वाले इन खिलाडिय़ों ने सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं और उक्त प्िरतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा से जो उपलब्धि हासिल की है उससे पंजाब का मान बढ़ा है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here