सेंट सोल्जर स्कूल: छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए करवाई डेकोरेशन प्रतियोगिता

होशियारपुर/टांडा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषापाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में छात्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से इंटर हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसीपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के चारों महाराजा रणजीत सिंह, छत्रपति शिवाजी, गुरू गोबिंद सिंह तथा महाराणा प्रताप हाऊस के छात्रों ने भाग लेते हुए अपने-अपने हाऊस के बोर्ड को बड़े सुंदर ढंग से सजाया। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी द्वारा सुंदर सजे हुए हाऊस बोर्डों का निरीक्षण किया गया।

Advertisements

इस मुकाबले में महाराणा प्रताप हाऊस ने बाजी मारते हुए पहला, छत्रपति शिवाजी और महाराजा रणजीत हाऊस ने संयुक्त रूप में दूसरा तथा गुरू गोबिंद सिंह हाऊस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर साहनी ने हाऊस इंचार्ज अध्यापिका बलजिंदर कौर, गगनप्रीत कौर, कमलजीत कौर, गुरप्रीत कौर का धन्यवाद करते हुए छात्रा गुरलीन कौर, प्रिया, परम, जसकीरतन सिंह, नवदीप कौर, अमनदीप कौर, कामिनी, सुहानी, प्रभलीन कौर, पवनदीप कौर, नवजोत कौर, रगसंघम, अमन, मनरूप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरमनजोत कौर, सनमदीप कौर, अंशु सैनी, हरप्रीत कौर तथा प्रिंसप्रीत सिंह को सम्मानित करते हुए सभी छात्रों को ऐसे मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के समूह स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here