मोनिका सूद बनी डीएवी स्कूल की पहली महिला प्रिंसिपल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। करीब 120 साल से भी अधिक समय से समाज को शिक्षा के प्रकाश से रोशन करते आ रहे डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर में मोनिका सूद ने बतौर प्रिंसिपल अपना कार्यभार संभाला। यह पहला मौका है कि स्कूल में किसी महिला को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। हाल ही में सेवानिवृत्त हुए स्कूल के प्रिंसिपल तरनजीत की सेवानिवृत्ति के बाद डीएवी कालेज प्रबंधक कमेटी की ओर से मोनिका सूद को स्कूल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।

Advertisements

मैनेजिंग कमेटी के सचिव प्रिंसिपल डीएल आनंद ने स्वयं उपस्थित होकर नवनियुक्त प्रिंसिपल को कार्यभार सौंपा। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई की नवनियुक्त प्रिंसिपल स्कूल को विकास की दिशा में और आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

नवनियुक्त प्रिंसिपल मोनिका सूद ने विश्वास दिलाया कि वह स्कूल की उन्नति में कोई कसर बाकी नहीं रहने देंगी। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here