पंजाब से कपास की खरीद तुरंत शुरू करने के लिए भारतीय कपास निगम को जारी की जाएं हिदायतें

नई दिल्ली,(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री समृती ज़ुबिन ईरानी को पत्र लिखकर स्थापित प्रक्रिया के मुताबिक राज्य में से कपास की खरीद शुरू करने के लिए भारत कपास निगम (सी.सी.आई.) को निर्देश देने के लिए उनके निजी दख़ल की माँग की है।

Advertisements

एक पत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपील की कि कपास निगम द्वारा कमीशन एजेंटों के द्वारा कपास की खरीद करने की हिदायत दी जाए जो पिछले कुछ सालों से स्थापित प्रक्रिया है। उन्होंने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि कपास निगम ने अभी तक खरीद भी शुरू नहीं की जो 1 अक्तूबर, 2018 से शुरू की जानी चाहिए थी।

कैप्टन ने लिखा कि, ‘‘इस कारण मैं इस मामले में भारतीय कपास निगम को पिछली प्रथा अनुसार कपास की खरीद करने की सलाह देने के लिए एक बार फिर आपके दख़ल की माँग करता हूँ।’’ मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि मंत्री उनकी माँग पर गौर करेंगे और उपरोक्त मामले की प्रमुखता के मद्देनजऱ भारतीय कपास निगम को तुरंत आवश्यक हिदायतें जारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here