राणा व भोलू साथियों सहित 9 अक्तूबर को करेंगे नाक रगड़ रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के धरती निचले पानी को और पर्यावरण को बचाने के लिए 9 अक्तूबर 2018 को 10.30 बजे होशियारपुर से माहिलपुर बस अड्डे से जिलाधीश कार्यालय कोकाकोला फैक्ट्री को बंद करवाने के लिए अपने साथियों अंबेडकर सैना के जिला प्रधान जतिंदर भोलू, रोहित रोटू आदि के साथ मिलकर माहिलपुर बस अड्डे से जिलाधीश कार्यालय तक मुख्यमंत्री पंजाब और राज्यपाल पंजाब के नाम एक मांग पत्र दिया जाएगा, ताकि होशियारपुर का धरती निचला पानी लूट होने से बचाया जा सके।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने जिला निवासियों को अपील करते कहा कि आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी बचाने की हमारी इस मुहिम के साथ हर एक को जुडऩा चाहिए। हर वर्ष पंजाब में ढाई फिट पानी का स्तर नीचे जा रहा है और पंजाब को मारुस्थल नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने सरकार को अपील की कि जो इंडस्ट्री 30 प्रतिशत से अधिक पानी पर निर्भर न हो वह इंडस्ट्री पंजाब में आए, हमारा उसमें कोई विरोध नहीं होगा। धरती निचले पानी को बचाने के लिए वह हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पानी बचाने की लड़ाई को वह संविधान अनुसार ही जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here