श्री राम लीला मंचन के तीसरे दिन भगवान राम ने किया ताडक़ा वध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से श्री राम लीला मंचन के तीसरे दिन भगवान राम ने ऋषि मुनियों के हवन यज्ञ में विघ्न डालने वाली ताडक़ा राक्षसी का वध करके ऋषियों को उसके आत्याचार से मुक्ति दिलाई।

Advertisements

मंचन में दिखाया गया कि किस प्रकार धर्म कार्य में विघ्न डालने वाली ताडक़ा के अत्याचारों की गाथा ऋषियों ने भगवान राम को सुनाई और उन्हें उसका वध करने की पुकार की। जिस पर भगवान ने ताडक़ा का वध किया और धर्म की स्थापना की। इस दौरान इस दृश्य का मंचन बहुत ही सुन्दर ढंग े किया गया कि देखने वाले भाव विभोर हो उठे। इस मौके पर इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, गोपी चंद कपूर, आर.पी. धीर, प्रदीप हांडा, डा. बिन्दुसार शुक्ला, तरसेम मोदगिल, राकेश सूरी, निपुण शर्मा, राकेश डोगरा, राजिंदर मोदगिल, नरोत्तम शर्मा, अश्विनी शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, कृष्ण गोपाल आनंद, अश्विनी गैंद, बंटी नंबरदार, योगेश कुमरा, संजीव, कुनाल सहित अन्य सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here