श्री राम लीला मंचन का चौथा दिन: जनकपुरी पहुंचे श्री राम का हुआ भव्य स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से करवाए जा रहे श्री राम लीला मंचन के चौथे दिन भगवान राम का जनकपुरी पहुंचने, पुष्प वाटिका एवं गौरी पूजन दृश्य का मंचन बहुत ही सुन्दर और श्रद्धापूर्वक किया गया। इस दौरान मंचन में दिखाया गया कि जब भगवान राम महार्षि विश्वामित्र जी के साथ जनकपुरी पहुंचे तो उनके तेज के दर्शन करके वहां की प्रजा धन्य हो गई और सभी बार-बार उन्हें देखने को लिलाहित दिखी। राजा जनक ने जब उनके आने का समाचार सुना तो अपने समस्त मंत्रियों और साथियों सहित उन्होंने द्वार पर पहुंचकर महार्षि एवं भगवान राम का स्वागत किया।

Advertisements

इस दौरान माता सीता द्वारा गौरी पूजन एवं पुष्प वाटिका का दृश्य का भी मंचन किया गया। जहां पर भगवान राम और माता सीता ने एक दूसरे के देखा और मन ही मन माता सीता ने भगवान को पति रुप में स्वीकार किया। इस अवसर पर प्रधान शिव सूद, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, राजिंदर मोदगिल, आर.पी. धीर, डा. बिन्दुसार शुक्ला, कृष्ण गोपाल आनंद, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, निपुण शर्मा, अश्विनी शर्मा, तरसेम मोदगिल, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, अश्विनी गैंद, पंडित मुकेश कालिया, शिव कुमार काकू, वरुण कैंथ, विपुल वालिया, दीपद शारदा, हैप्पी नैय्यर, भगत विजय, राज कुमार रामा, दीपक वालिया, शिव जैन, योगेश कुमरा, संजीव ऐरी, दीप वालिया, पिंकी सूद एवं कुनाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here