जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने एक बार फिर दसूहा का नाम किया रोशन

PIC
होशियारपुर, 24 अगस्त। वासल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित जेम्स कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा अपनी उपलब्धियों के कारण दिन-प्रतिदिन प्रगति की तरफ बढ़ता जा रहा है और दसूहा का भारत में नाम रोशन कर रहा है। इस बार डीजिटल लर्निंग वर्ल्ड एजुकेशन समीट-2015 जोकि एक दिल्ली आधारित कंपनी है और यह हर साल भारत के चुनिंदा स्कूलों को अलग-अलग मानकों पर परख कर पुरस्कार प्रदान करती है ने कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा को 21वीं सदी के हिसाब से शिक्षा प्रदान करने में 21वीं सेंचुरी कोलाबोरेटिव लर्निंग टीचिंग पेडागोजी की श्रेणी में भारत के बड़े-बड़े स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए दिया है। इस बार भारत के 100 से भी ज्यादा स्कूलों ने हिस्सा लिया। दसूहा कस्बे का यह स्कूल एक बार फिर अंतर्राष्ट:ीय पुरस्कार में भारत के बड़े स्कूलों को पछाड़ते हुए आगे बढ़ गया है। यह पुरस्कार स्कूलों में शिक्षा का स्तर, कुशल प्रबंधन, लीडरशिप, क्वालिटी, अध्यापकों की योग्यता खेल प्रबंधों व अन्य सुविधाओं को परखने के बाद दिया जाता है। यह संस्था अलग-अलग तथ्यों के आधार पर स्कूलों का निरीक्षण करती है। इसके लिए स्कूल प्रबंधकों ने अध्यापकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। यह पुरस्कार दिल्ली के एक होटल में हुए समारोह में प्रिं. अनित अरोड़ा ने प्राप्त किया। इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के प्रिंसिपल सचिव शिक्षा भी मेहमान के तौर पर मौजूद थे। वासल एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष के.के. वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव वासल और स्कूल के प्रिं. अनित अरोड़ा ने कहा कि हमारा स्कूल अपने इलाके में बढ़िया सुविधाएं देने के लिए बचनबद्ध है। इसलिए हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हम अपने विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधाएं दें जिससे स्कूल और अधिक ऊंचाईयों पर पहुंच सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here