धारा 370 हटने पर 73वें स्वतंत्रता दिवस का देशवासियों के लिए विशेष महत्व: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की तरफ से जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा की अगुवाई में सुन्दर नगर में किया गया। इस मौके पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देते हुए डा. रमन घई ने कहा कि इस आजादी के लिए भारत माता के हजारों पुत्रों ने अपनी जान दी थी। आज हम उन्हीं शहीदों की कुर्बानी के कारण आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने कहा कि हम सभी भारत वासियों का यह फर्ज है कि जिन कुर्बानियों से देश आजाद हुआ आज हम सभी देश की एकता अखण्डता एवं तरक्की के लिए एकजुट होकर देश को आगे ले जाने के लिए कार्य करें।

Advertisements

सुन्दर नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

यही उन वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व सभी देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस सभी देश वासियों के लिए विशेष है। क्योंकि, आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत में एक संविधान तथा एक झंडा लहरा रहा है। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, मोहित संधू, राज कुमार, डा. वशिष्ट कुमार, अश्विनी ओहरी, डा. राज कुमार सैनी, यशू जैन, रमनीश घई, अश्विनी छोटा, सुनील सेठी, पवन कुमार, शक्ति वर्मा, मुकेश यादव, जसवीर सिंह, विक्की चौहान, सुखदेव सिंह, ज्ञानी राम, प्रदीप शाह, पाली राम, बबलू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here