सरस मेले में भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने का मिल रहा है मौका: अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। क्षेत्रीय सरस मेले में शुक्रवार सांय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मेले के स्टालों का दौरा करके खरीददारी कर विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों व दस्तकारों का हौंसला बढ़ाया और बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद भी उठाया। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आए हुए कलाकारों, शिल्पकारों व दस्तकारों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मेला उमंग और उत्साह का प्रतीक है। मेले में विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकार व दस्तकार अपने-अपने राज्यों की परंपरा को दर्शा रहे हैं। वहीं लोगों को भी एक ही स्थान पर पूरे देश की परंपरा देखने को मिल रही है। उन्होंने होशियारपुर वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे परिवार सहित मेले में आएं क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्रीय सरस मेला बुनकारी व शिल्पकारी जैसी लुप्त हो रही कलाओं को उजागर कर रहा है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को मेले में शिरकत करके इन मेहनतकश शिल्पकारों का हौंसला बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरस मेले में भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिल रहा है इसलिए विद्यार्थी यहां आकर अलग-अलग राज्यों की बोली, संस्कृति, खान-पान व कलाकृतियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। सरस मेला अपने अंतिम चरण में है और जैसे -जैसे दिन बीत रहे हैं मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) हरबीर सिंह ने बताया कि 2 नवंबर तक मेले में लगे टिकट काउंटरों से 1 लाख 6 हजार टिकटें बिक चुकी है। जिससे साबित होता है कि लोगों में सरस मेले के प्रति कितना उत्साह है। उन्होंने कहा कि रविवार मेले का आखिरी दिन है इसलिए जनता मेले के अंतिम दिन का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here