सिल्वर ओक स्कूल शहबाजपुर में शुरू हुआ 7 दिवसीय खेल मेला

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर प्रबंधन की ओर से खेल मेला शुरू करवाया गया। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशानिर्देशों के अधीन शुरू हुए इस 7 दिवसीय खेल मेले का उदघाटन प्रिंसीपल राकेश शर्मा प्रशासिका मनीषा संगर व मैनेजर करनजीत सिंह ने किया। खेल विभाग के इंचार्ज संजीव शर्मा, गुरदयाल सिंह व अमरजीत कौर की देखरेख में प्रथम दिवस नर्सरी विंग के बच्चों ने भाग लिया।

Advertisements

इस दौरान 50 मीटर दौड़ व बाल ले कर भागने के मुकाबलों में लड़कियों के वर्ग में तृषा, हरगुन सैनी, कोमलप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, बलजीत कौर , अर्शदीप कौर प्रथम स्थान पर रहीं। लडक़ों के वर्ग में दिवजोत सिंह, साहिबजोत सिंह, वंशमीत सिंह, अभिजोत सिंह, हरजोत सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि गुरजपजीत कौर, गुरनीत कौर, जपजीत कौर, जसनूर कौर, वरनूर कौर दूसरे स्थान पर रहीं। लडक़ों के वर्ग में ईशानदीप सिंह, रणवीर सिंह, अरमानवीर सिंह, किरणजोत सिंह, समरप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रबंधकों ने बताया की खेल मेले में नर्सरी से छठी कक्षा के बच्चे विभिन्न खेल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान नीना, अनुराधा, ईशा, सीमा सैनी, रूपिंदर कौर, लवलीन, बिक्रमजीत सिंह, तरुण सैनी, राजवीर कौर, जगबंधन इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here