नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध: जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिलाधीश ईशा कालिया ने कहा कि घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है और सरकार के इन प्रयासों के कारण ही जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। वे 15 नवंबर को जिले में लगाए जा रहे रोजगार मेले संबंधी औद्योगिक इकाईयों, अलग-अलग व्यापारिक व प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशनों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों की कड़ी के अंतर्गत रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट(चंडीगढ़ रोड) होशियारपुर में 15 नवंबर को सुबह 9 बजे रोजगार मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में औद्योगिक इकाईयों व व्यापारिक संस्थान अधिक से अधिक सहयोग करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य नौजवानों को रोजगार मुहैया करवा कर मेले को सफल बनाया जा सके।

Advertisements

जिलाधीश ने कहा कि रोजगार मेले में सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर, रिलायंस इंडस्ट्री, इंफोटैक हैल्थ केयर, वर्धमान, ऊषा मार्टिन, जे.सी.टी. चौहाल, ल्यूमिनस, जगदंबे फरनेस, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस, आई.डी.बी.आई. आई.डी.बी.आई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस जियो, पे.टी.एम, बैकटर फूड स्पेशलिस्ट, वुडनैस्ट फर्नीचर, रोकमैन इंडस्ट्री, एस.एस. कपूरथला आदि औद्योगिक इकाईयों के अलावा अलग-अलग व्यापारिक एसोसिएशनों की ओर से योग्य नौजवानों का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन की ओर से नर्सिंग के विद्यार्थियों की संबंधित अस्पताल के लिए चुनाव किया जाएगा। उन्होंने नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे इस रोजगार मेले में इच्छुक नौजवान शैक्षणिक योग्यता संबंधी सर्टिफिकेट लेकर पहुंच सकते हैं। ईशा कालिया ने बताया कि जो नौजवान आठवीं, मैट्रिक, बारहवीं, ग्रैजुएशन, आई.टी.आई, बी.टैक, डिप्लोमा, बी.एड, ई.टी.टी, बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, जी.एन.एम पास है वे इस रोजगार मेले में पहुंच सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले संबंधी जानकारी के लिए 01882- 254822, 95010-61671 पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इस संबंधी वैबसाइट www.ghargharrozgar.punjab.gov.in पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर अमरप्रीत कौर संधू, आई.ए.एस(अंडर ट्रेनिंग) गौतम जैन, अतिरिक्त सहायक कमिश्नर अमित सरीन, जिला रोजगार अधिकारी जसवंत राय के अलावा अलग-अलग औद्योगिक व व्यापारिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here