अध्यापक शिष्टमंडल ने विधायक गिलजियां को सौंपा मांग पत्र

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। वेतन में कटौती के मुद्दे व आंदोलन कर रहे अध्यापकों के एक वफद ने सांझा अध्यापक मोर्चा के अधीन गत दिनों जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन आदिया के साथ बैठक में बनी सहमति के अनुसार हलका टांड़ा उड़मुड़ के विधायक संगत सिंह गिलजियां से मिल कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत करवाया। इस दौरान विधायक गिलजियां से मिलकर अध्यापकों ने उन्हें मांग पत्र सौंप बताया कि एक तरफ सरकार अध्यापकों को रेगुलर करने के नाम पर उनके वेतन में बड़ी कटौती कर रही है वहीं पिछले कुछ वर्षों से ठेके पर काम कर रहे अध्यापकों को रेगुलर करने से आनाकानी कर रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी व एलीमेंट्री संघर्ष की आड़ में निजी रंजिश के चलते अध्यापकों के तबादले और सस्पेंशन करवा रहे हैं। शिष्टमंडल ने विधायक गिलजियां से अध्यापकों को पूरे वेतन पर रेगुलर करने, निजी रंजिश के अंतर्गत करवाई गई सस्पेंशन और बदलियां रद्द करवाने और जिले के विधायाकों के साथ मिल कर उनकी मांगें सरकार तक पहुँचाने की मांग की। इस मौके पर विधायक गिलजियां ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलवाया कि वो सभी विधायकों से विचार करने उपरांत उनकी मांगों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here