टूटे रेल ट्रैक से हो सकता था कोई बड़ा हादसा, रेल यातायात ठप्प रहने से हुआ बचाव

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर आज उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब दोपहर साढे तीन बजे के करीब स्थानीय दो युवकों को इसके बारे में पता चला। जबकि खुशकिस्मती ये रही कि गरना साहिब में हो रहे किसानों के आंदोलन के चलते आज रेल आवाजाई बंद थी।

Advertisements

अगर आज रेल आवाजाई ठप्प नहीं होती तो इसी ट्रैक से निकलने वाली मालवा एक्सप्रेस तथा अहमदाबाद जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से को बड़ा हादसा भी हो सकता था। दोपहर ढाई बजे के करीब इसी ट्रैक से निकलने वाले दसमेश नगर निवासी दो युवकों ने अचानक ट्रैक से निकलते हुए जब टूटे रेल ट्रैक देखी तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पार्षद जगजीवन जग्गी के माध्यम से रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सबसे पहले पहुंचे रेलवे के जेई रवीशंकर गुप्ता ने बताया कि ठंड के कारण ट्रैक का नुक्सान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here