एकता व मानवता के मार्ग पर चलने की जरूरत: निरंकारी मंडल

logo latest

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अमृतसर के निकट संत निरंकारी सत्संग भवन राजासांसी में ग्रेनेड हमले में तीन श्रद्धालुओं की मृृत्यु हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। इससे समस्त निरंकारी परिवार को गहरा दु:ख हुआ और इसका सभी ने शोक मनाया। श्री कृपा सागर मेंबर इंचार्ज प्रैस एंड पब्लिसिटी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन प्रीत-प्यार, शांति तथा सहनशीलता का मिशन है। हम निरंकार से प्रार्थना करते हैं कि हर तरफ मानवता तथा शांति का वातावरण स्थापित हो।

Advertisements

इस घटना में जिन भाई-बहनों के परिवारों को क्षति पहुंची है, संत निरंकारी मण्डल उन सभी की हर संभव सहायता करने का आश्वासन देता है। संत निरंकारी मण्डल की कार्यकारिणी के सदस्यों की एक टीम इन सभी शोकग्रस्त परिवारों से मिलने के लिए अमृतसर पहुंच चुके है। हम निरंकार प्रभु परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी दुखद घटना और कहीं न हो और किसी को कोई क्षति न पहुुंचे। निरंकार सभी को सद्बुद्धी दे, चाहे वह कहीं के भी रहने वाले हों। आज ज़रूरत है कि हम सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें जो हमें एकत्व तथा मानवीयता के दिव्य गुणों को अपनाने की शिक्षा देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here