सरकारी कालेज में हुआ रक्तदान कैंप का आयोजन, विद्यार्थियों ने लिया बढ़-चढ़ भाग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी कालेज होशियारपुर के रैड क्रास यूनिट द्वारा सिविल अस्पताल होशियारपुर के ब्लड बैंक के सहयोग के साथ कालेज में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप का उद्घाटन कालेज प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह ने किया और सबसे पहले उन्होंने खुद रक्तदान करके कालेज स्टॉफ व विद्यार्थियों को मानवता की भलाई के इस उत्तम कार्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा काफी उत्साह मिलने कारण बहुत ही कम समय में 60 यूनिट खून एकत्रित हुआ।

Advertisements

सिविल अस्पताल होशियारपुर के ब्लड बैंक के मुख्य इंचार्ज डा. अमरजीत लाल और टीम के सहयोग के साथ इस कार्य को पूरा करने में कालेज के यूथ रैड क्रास के वालंटियरों और ब्लड डोनर्ज क्लब होशियारपुर की टीम के समूह वालंटियरों ने भरपूर योगदान डाला। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह के साथ वाईस प्रिंसीपल प्रो. सतनाम सिंह जब्बल, डा. अविनाश कौर, प्रो. प्रीतदविंदर कौर, डा. जसवीरा अनूर मिन्हास, डा. जसविंदर कौर, प्रो. नवदीप कौर रैड क्रास इंचार्ज, प्रो. हरजिंदर सिंह, प्रो. हरजिंदरपाल अमन, प्रो. संजीव कुमार बांसल, प्रो. संदीप सिंह सीकरी के अलावा ब्लड डोनर्ज विद्यार्थी रोहित सीकरी, रमन बैंस, हैप्पी, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनिंदर सहोता, गुरविंदर रंधावा, मनप्रीत पुरेवाल, आसू सीकरी, गुरप्रीत लांबड़ा, ओंकार पुरेवाल, दीपक सिंह, संजीव ठाकुर, बब्बु, रमनदीप, राजीव शारदा, कमलप्रीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here