राज्य सरकार जरूरत के मुद्दों से भटका रही लोगों का ध्यान: खुराना

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। भारतीय जनता पार्टी की बैठक गांव ज़हूरा में आयोजित की गई। युवा उपप्रधान शालू ज़हूरा के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान राष्ट्रीय बाल कोष फंड सदस्य एवं सीनियर भाजपा नेता जवाहर खुराना विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान जवाहर खुराना ने गांव निवासियों की समस्याओं को सुनते हुए गांव के लोगों की सुविधा के लिए विकास के लिए ढाई लाख की ग्रांट दिलाने का भरोसा भी दिलाया। बैठक दौरान समूह भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए हमले की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार की नाकामी बताया।

Advertisements

अपने संबोधन में जवाहर खुराना ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की स्कीमों को आमजन तक पहुंचाने में नाकाम रही है। जिस कारण लोगों की ज़रूरत के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिशें की जा रही हैं। राज्य में विकास कार्य रुके हुए हैं , अध्यापक वर्ग अपने वेतन के लिए संघर्ष कर रहा है, राज्य में लूटपाट तथा अराजक्ता व्याप्त है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों को नज़दीक आते देख लोगों का विकास तथा लोगों के हितों के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। जवाहर खुराना ने कहा कि पंजाब के लोगों को केंद्र सरकार की स्कीमों तथा देश के लिए उपलब्धियों के बारे में घर-घर जा कर भाजपा कार्यकर्ता जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान बगीचा सिंह गुरु, निर्मल सिंह, गुरजिंदर सिंह, भाग सिंह, गुरचरण सिंह, लवली ज़हूरा, रशपाल सिंह, हरबंस सिंह, साब सिंह, सतनाम सिंह, मीतू ज़हूरा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here