सेंट सोल्जर के छात्रों ने औरतों के अधिकारों के प्रति उठाई आवाज़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। नेशनल कौंसिल फॉर साईंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन तथा पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला के सांझे कार्यक्रम के तहत सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर के छात्रों ने ‘नारी सशक्तिकरण, मजबूत भारत’ नारा देते हुए एक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने ‘सम्मान प्रतिष्ठा और प्यार, महिला सशक्तिकरण के है आधार’, ‘महिला शक्ति का परचम दिखाना है, महिलाओं को आगे बढ़ाना है’, ‘महिलाएं है देश की तरक्की का आधार, उनके प्रति बदलो अपने विचार’, ‘महिलायें आगे बढ़ रही है, हर कुरितियों से लड़ रही है’, ‘भ्रूण हत्या पाप है’, ‘गिव विंगज टू गर्लज टू फलाई’, ‘लैट मी सी दा वर्लड’, ‘सेव दा गर्ल चाईल्ड’ इत्यादि स्लोगन लिख कर औरतों के अधिकारों के प्रति आवाज उठाई।

Advertisements

इस मौके पर प्रिं. उर्मिल सूद ने छात्रों को बताया कि अपनी निजी स्वतंत्रता और स्वयं के फैसले लेने के लिए महिलाओं को अधिकार देना ही महिला सशक्तिकरण है। उन्होंने हर क्षेत्र में पुरुष और महिला दोनों को लिए बराबरी में लाने पर जोर देते हुए कहा कि देश, समाज और परिवार के उच्जवल भविष्य के लिए महिला सशक्तिकरण बेहद जरुरी है। उन्होंने सभी छात्रों को महिला सशक्तिकरण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। रैली को सफल बनाने में अध्यापिका अमिता सैनी, रमिंदर कौर तथा पी.टी.ई. गगनदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here