सांसद ठाकुर जनता से किए वायदे नहीं कर पाए पूरे, बौखलाहट में कर रहे बयानबाजी: राणा

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:रजनीश शर्मा। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है। शनिवार को हमीर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अभिषेक राणा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर व उनके पिता धूमल मेरे बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने दावे से कहा कि आने वाले चुनाव में सांसद अनुराग हारने वाले हैं क्योंकि जनता से किया कोई वादा वह पूरा नहीं कर पाए हैं। इसी बौखलाहट में सांसद अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी डिग्री को लेकर जो संशय अनुराग ठाकुर ने जताया है वह निराधार है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वह अपनी डिग्रियां अनुराग जी को पार्सल कर देंगे। वह देख भी लें व अपने कमरे में फ्रेम कर डिग्रियाँ लटका भी लें। अभिषेक राणा ने तंज कसा कि रेलवे लाईन ऊना से हमीरपुर लाने की घोषणा सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी। दिवाली को रेलवे लाईन का शिलान्यास का वादा भी सांसद अनुराग ने ही किया था। अब रेलवे लाईन का वायदा पूरा न होते देख सांसद अनुराग ठाकुर बौखलाहट में राजेंद्र राणा व वीरभद्र सिंह पर अभद्र टिप्पणियाँ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर वह किसी भी मंच पर बहस करने को तैयार हैं। अभिषेक राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर बताए कि बहस के लिए कहं मिलूं। तंज कसते हुए राणा ने कहा कि क्या बहस के लिए जाहू के ऐयर पोर्ट पर आऊं या फिर ऊना हमीरपुर रेलवे स्टेशन पर मिलूं या फिर बंगाना धनेटा सुरंग के पास। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट से उनकी दावेदारी मज़बूत हुई है तथा कांग्रेस हाई कमान के पास मज़बूती से टिकट की दावेदारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here