राम भक्त मंदिर निर्माण हेतु हर कुर्बानी देने को सदैव तैयार: पार्षद नीति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। राम राज्य की मिसाल तब तक सार्थक नहीं हो सकती, जब तक प्रभु श्री राम के नाम पर सरकारें, न्याय पालिकाएं, राजनीतिक दल एकमत होकर खड़ी नहीं हो जाती। जिस अराध्य के जीवन की मिसाल देकर हम भारतीय संस्कृति अपने मंदिर का व्याख्यान करते हैं, आज वो अराध्य अपने मंदिर की लड़ाई न्यायालय में लड़ रहा है। इससे बड़ी दु:खदायी घटना हम हिंदुओं के जीवन में क्या होगी। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़ नेे 9 दिंसबर को होने वाली विशाल धर्म सभा की तैयारी हेतु अलग अलग सभाओं की बैठकों को संबोधित करते हुए कहे।

Advertisements

पार्षद नीति तलवाड़ ने कहा कि धर्म सम्मेलन उन राम भक्तों का कुम्भ है जो भारतीय संस्कृति का विघटन नहीं होने देना चाहते। उन्होने कहा कि जिस देश में गली-गली श्री राम का उदघोष होता है, उस देश में राम जन्म भूमि के साथ जो वर्ग अन्याय कर रहे हैं, वो यह बात भूल गए है कि हम लोकतांत्रिक देश के नागरिक जरुर हैं, पर अपने अराध्य के सम्मान के लिए हर कुर्बानी देने को सदैव तैयार हैं। पार्षद तलवाड ने कहा कि 9 दिंसबर के धर्म सम्मेलन को भारत सरकार राम भक्तों का राम मंदिर बनवाने के लिए आखिरी आंदोलन समझे, क्योंकि इस के बाद राम भक्त खुद फैसला लेने वाले है।

पार्षद तलवाड ने आकाश नगर, बंसत बिहार, गौतम नगर, बजवाडा, नारायण नगर आदि मोहल्लो में संभाएं करते हुए सभी लोगों से 9 दिसंबर के धर्म सम्मेलन में बढ़ चढ़ भाग लेने की अपील की । इस मौके पर रजनी तलवाड, प्रिया सैनी, कुलदीप कौर, कमलेश कौर, कुलदीप कौर, वीनू, इंदु कुमारी, संगीता, ऊषा किरण, हेमलता, डोली शर्मा, आशा रानी, रोजी, रीतू, दीपी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here