डिजिटल इंडिया के बारे विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग 

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। लायंस क्लब टांडा गौरव ने भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम के अंतर्गत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडक़े टांडा में एक सिखलाई वर्कशॉप लगाई जिसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग तरीकों से डिजिटल पेमेंट के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रिंसीपल दविंदर कलसी और क्लब प्रधान जसदेव सिंह रामगढिय़ा की अगुवाई में लगाई गई इस वर्कशॉप का उदघाटन क्लब के पूर्व गवर्नर राजीव कुकरेजा और एस.एम.ओ. टांडा डा .केवल सिंह ने किया।

Advertisements

वर्कशॉप के दौरान हरी प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के एम.डी रोहित टंडन ने विद्यार्थियों को डिजिटल मुहिम के बारे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी। उन्होंने इस अवसर पर नेट बैंकिंग के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह ने छात्रों को अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर करनैल सिंह मालवा, जगदीप मान, प्रेम जैन, हरदीप सिंह, दलजीत सोढ़ी, बॉबी मालवा, परवीन सिंह, गुलशन अरोड़ा, हेमंत मनराय, पंकज सचदेवा, राकेश कुमार, गुरचरण मांडला इत्यादि और स्कूल का सटाफ भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here