पैट्रोल व डीजल की कीमते चंडीगढ़ के बराबर करने की मांग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पैट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन होशियारपुर तथा भारती किसान यूनियन पंजाब ने संयुक्त तौर पर पैट्रोल व डीजल की कीमतों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश ईशा कालिया को भेंट किया। पैट्रोल पंप डीलर्स ने मांग की कि पैट्रोल व डीजल से वैट हटाकर इसे जी.एस.टी. के अंतर्गत लाया जाए ताकि पंजाब में इसकी कीमत चंडीगढ़ के बराबर हो। वर्तमान समय में वैट होने के कारण पंजाब में पैट्रोल व डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है, इसलिए एक समान कीमतों के लिए इसे जीएसटी के तहत लाया जाना बहुत जरुरी है।

Advertisements

 पैट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन होशियारपुर तथा भारती किसान यूनियन पंजाब ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञान

एसोसिएशन के जिला प्रधान अशोक खुल्लर ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से पूरे प्रदेश में जिला हैड क्वार्टरों पर जिलाधीश को मांग पत्र सौंपे गए है। इस मौके पर भारती किसान यूनियन पंजाब जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि यूनियन द्वारा पैट्रोल व डीजल की कीमते चंडीगढ़ के बराबर करने की मांग की गई है। इसके अलावा गन्ने का रेट हरियाना व यू.पी. के बराबर किया जाए तथा बकाया राशी जारी की जाए, आलू का भाव तय किया जाए जोकि 500 रुपए प्रति बोरी होना चाहिए, बिजली सप्लाई 10 घंटे यकीनी बनाई जाए, अवारा पशुओं व कुत्तों की संभाल की जाए, खसखस की खेती शुरू करवाई जाए तथा पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज मामले रद्द किए जाएं आदि मांगे की गई है।

इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से अवतार सैनी, नवनीत कुमार, श्रीमति बाजवा, अनिल सूद, रोबिन शर्मा, अनिल शर्मा, परमजीत वडवाल, अमन मुलतानी, विक्की बाली, राजेश शर्मा, हरकमल सिंह, राघवपुरी, बबलू, संदीप, गगनदीप गिल, शशि व किसानों में अवतार सिंह घोड़ावाहा, सुखविंदर सिंह, बलवीर सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here