श्री ब्रह्मण सभा को भगवान परशुराम लंगर हाल के लिए मंत्री अरोड़ा ने दिए 10 लाख

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत होशियारपुर की ओर से हरियाली तीज का कार्यक्रम भगवान परशुराम भवन एकता नगर में प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में और महिला विंग की प्रधान सुप्रिया ऐरी की देखरेख में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा जी पंजाब सरकार, मेयर सुरिंदर शिंदा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, पार्षद अशोक मेहरा और काउंसलर बलविंदर कौर विशेष रुप से शामिल हुए ।

Advertisements

इस अवसर पर महामंत्री मनोज दत्ता ने मंच संचालन करते हुए श्री सुंदर शाम अरोड़ा कैबिनेट मंत्री को लंगर हाल के लिए अनुदान देने का अनुरोध किया और कैबिनेट मंत्री ने भगवान परशुराम लंगर हाल के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इसके लिए सभा के प्रधान मधुसूदन कालिया जी ने कैबिनेट मंत्री जी का धन्यवाद किया और आगे भी उन्होंने उनके द्वारा सहयोग देने के विश्वास पर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंजाब की पुरानी सभ्यता को दर्शाते हुए पुरानी वस्तुओं की प्रदर्शनी विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रही और सभी महिलाओं ने शानदार गिद्दा प्रस्तुत कर तीज त्यौहार को चार चांद लगाएं।

इस मौके पर शैली शर्मा ने बताया कि महिलाओं का यह पर्व पंजाब की सभ्यता व संस्कृति का संदेश देता है ,वहीं इस पर्व का धार्मिक महत्व है और इस अवसर पर महिलाओं ने झूलों को झूला और मेहंदी लगाई और बोलिया डालकर गिद्दा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डॉक्टर एसके नारद, कमलेश शर्मा, हरीश ऐरी, विश्वामित्र रामपाल, श्याम सुंदर मोदगिल, सुरेश तिवारी, सुरेश चंद कापाटिया, मनोज दत्ता, ओंकार नाथ शर्मा, कृष्ण गोपाल मोदगिल, संदीप शर्मा, मनदीप शर्मा, एम एल शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, कृष्ण कपिला, रविंदर दत्ता, रजिंदर मौदगिल,अश्विनी कालिया, प्रताप शर्मा, सुनील कालिया, शशि कमल भारद्वाज, दीपक शर्मा ,पुनीत शर्मा, राममूर्ति शर्मा, राजीव शर्मा, सोनू जोशी, जतिंदर शर्मा, पूजा शर्मा, प्रीति शर्मा, शैली शर्मा, आशा दत्ता, सोनिया शर्मा, रेखा तिवारी, पूनम तिवारी, विनोद शर्मा ,ज्योति कालिया ,अनुराधा शर्मा, ममता कालिया, मंजू कालिया ,कृष्णा ऐरी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर समस्त कार्यकारिणी श्री ब्राह्मण सभा, महिला विंग विंग की प्रधान सुप्रिया एरी एवं कार्यकारिणी, युवा ब्राह्मण सभा और समस्त वार्ड प्रधानों ने इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here