आशा किरन स्कूल में रियात बाहरा इंस्टीचियूटस के नर्सिंग के 40 विद्यार्थियों ने किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल एंड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीचियूट, गांव व डाकखाना जहान खेलां होशियारपुर में रियात एंव बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीचियूटस के बी.एस.सी नर्सिंग के 40 विद्यार्थियों ने और प्रो.मनप्रीत कौर तथा प्रो. मनप्रीत जी ने बी.एस.सी नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ दौरा किया। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स.मलकीत सिंह महेरू जी ने सभी विद्यार्थियों को स्कूल गतिविधियों और इतिहास की जानकारी दी। बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थी स्कूल की गतिविधियां और स्पैशल बच्चों की प्रतिभा देखकर भावुक हुये।  

Advertisements

कोर्स कोआर्डिनेटर श्री बरिन्दर कुमार ने जे.एस.एस. आशा किरन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीचियूट में चलाये जा रहे दे वर्षीय डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुकेशन की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझे किये। प्रिंसीपल शैली शर्मा ने बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्याथियों को स्कूल के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि स्पैशल बच्चों के साथ बहुत ही धैर्य के साथ काम करना पड़ता है। इस अवसर पर नर्सिंग विद्यार्थियों ने बच्चों को रिफ्रैशमैंट वितरित की तथा स्कूल में टाट व दरियां भेंट की। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव स.हरबंस सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सदस्य राम आसरा, हरमेश तलवाड़, विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here