सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज में किया 34 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 34 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। उन्होंने भोरंज में आईपीएच व पीडबल्यूडी डिवीजन खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री का भोरंज विधानसभा क्षेत्र का यह पहला प्रथा, भोटा हेलीपैड से लेकर कंजयाण तक सीएम जयराम ठाकुर का लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने तमरोह में 2 करोड़ 79 लाख 89 हजार रुपए की लागत से बनने बाली जखयोल चरण दो उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी। इसके उपरांत चाब मोड़ में 3 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपए की राशि से निर्मित मुंडखर-चाब-लगमनवीं संपर्क सडक़ तथा 3 करोड़ 9 लाख 91 हजार रुपए की राशि से बनने वाली कोट-जाहू सडक़ का भूमि पूजन तथा बाद में 4 करोड़ 43 लाख 65 हजार रुपए से होने बाले चैंथ खड्ड के तटीकरण कार्य की आधारशिला रखी।

Advertisements

जयराम ठाकुर ने भोरंज में 10 करोड़ 64 लाख 65 हजार रुपए की राशि से बनने वाले 50 बिस्तरों के अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद डेरा परोल में 46 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पशु अस्पताल भवन का उदघाटन किया। इसके साथ ही सीएम ने डेरा परोल में 5 करोड़ 18 लाख 60 हजार रुपए की राशि से निर्मित अम्मन, कच्छोटी तथा महल उठाऊ पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कंजयाण स्थित राजकीय महाविद्यालय भोरंज में 1 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि से नवनिर्मित आवासीय भवनों का उदघाटन तथा कुणाह खड्ड पर 2 करोड़ 16 लाख 56 हजार रुपए की राशि से बनने वाले चैक डैम की आधारशिला रखी। इस मौके पर उनके साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर , पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, विधायक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विभिन्न बोर्डों निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here