एच.डी.सी.ए जिले में अच्छे खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए देगी हर तरह की सहूलियत: रमन घई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन इलैवन की टीम ने जिम खाना गुजरात इलैवन को तीन मैचों की सीरीज में दूसरे मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। आज खेले गए मैच में होशियारपुर इलैवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। जिसमें पृथ्वी ने 39 , हमशेर सिंह ने 47 नॉट आउट तथा नमीश ने 27 रन नॅाट आउट का योगदान दिया। जीत के लिए 189 का टारगेट लेकर उतरी गुजरात इलैवन की टीम 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह होशियारपुर इलैवन ने यह मैच 38 रन से जीता।

Advertisements

एच.डी.सी इलैवन ने जिमखाना गुजरात को लगातार दूसरे मैच में 38 रन से हरा कर सीरीज जीती

गुजरात इलैवन की ओर से पवन ने 44, दीपक ने 22 तथा तुषार ने 14 रन बनाए। एच.डी.सी.ए इलैवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमीश ने 4, रघु ने 3 तथा प्रिंस ने 2 खिलाडिय़ों को आउट किया। आज खेले गए मैच में मुख्यतिथि के रूप में एच.डीू. सी.ए के सचिव डा. रमन घई ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर मैच की शुरूआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी खिलाडिय़ों को अनुशासन में रहकर मेहनत के साथ खेलते हुए अपने देश के लिए खेलों का सपना देखना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एच.डी.सी.ए समय-समय पर इसी तरह मैचों की सीरीज ऑर्गेनाइज़ करवाती रहेगी ताकि खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौके मिले तथा वो अपने डी.सी.ए टूर्नामैंट में जिले के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। इस अवसर पर एच.डी.सी.ए कोच दलजीत सिंह, ट्रेनर गोपाल सिंह तथा गुजरात लेवल के कोच विशाल शर्मा विशु भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here