पंचायत चुनाव में 9,78,184 वोटर चुनेंगे 1076 सरपंच व 3120 पंच: जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश-कम-जिला चुनाव अधिकारी ईशा कालिया ने बताया कि 30 दिसंबर को जिले के 10 ब्लाकों के 1106 ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले की 1405 ग्राम पंचायतों में से 299 ग्राम पंचायतें सर्वसम्मति से बन गई हैं, जिसके चलते अब 1106 ग्राम पंचायतों के लिए ही चुनाव होना है, इसके लिए 1683 पोलिंग स्टेशन सैटअप किए गए हैं। जिलाधीश ने बताया कि इस चुनाव में जिले के 9,78,184 वोटर अपनी वोट का प्रयोग करेंगे, जिसनमें 504511 पुरु ष, 473664 महिलाएं व 9 थर्ड जैंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए 2699 व पंच पद के लिए 6323 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि 5105 उम्मीदवार सर्वसम्मति से जीत चुके हैं, जिनमें से 328 सरपंच व 4777 पंच शामिल हैं।

Advertisements

 504511 पुरु ष व 473664 महिलाएं करेंगी वोट का प्रयोग

इसके बाद अब 1076 सरपंचों का, जबकि 3120 पंचों का चुनाव किया जाना है। जिलाधीश ने बताया कि ब्लाक गढ़शंकर में सरपंच के 104, पंच के 299, माहिलपुर में सरपंच के 109, पंच के 314, होशियारपुर-1 में सरपंच के 148, पंच के 420, होशियारपुर-2 में सरपंच के 96, पंच के 372, भूंगा में सरपंच के 140, पंच के 336, टांडा में सरपंच के 87, पंच के 371, दसूहा में सरपंच के 118, पंच के 329, मुकेरियां में सरपंच के 105, पंच के 300, हाजीपुर में सरपंच के 74, पंच के 192 व तलवाड़ा ब्लाक में सरपंच के 95 व पंच के 187 पदों के लिए चुनाव होना है। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन वोट प्रक्रिया समाप्त होने के बादव वोटों की गिनती व परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
जिलाधीश ने बताया कि पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने पोलिंग स्टाफ का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उनको गर्व महसूस करना चाहिए कि वे चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं। ईशा कालिया ने समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटियां निभाएं जिससे यह मतदान निर्विघ्न ढंग के साथ संपन्न हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here