कांग्रेस समर्पित पंचायतों का चुनाव करके जनता ने सरकार के प्रति विश्वास दोहराया: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में लगभग सभी गांवों में जनता ने कांग्रेस समर्पित पंचायतों का चुनाव करके कांग्रेस सरकार के प्रति अपने विश्वास को दोहराया है। जनता के विश्वास को कायम रखना अब सरकार की जिम्मेवारी है। इसलिए अब सरकार भी गांवो के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Advertisements

उक्त बात कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने हलका होशियारपुर के गांवों की नव गठित पंचायतों को बधाई देते एवं सम्मानित करते हुए कही। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सदैव ही गांवों को शहरी सुविधाएं देने की पहल की है तथा बिना भेद-भाव के विकास कार्य करवाए हैं। कबिनेट मंत्री अरोड़ा ने नव गठित पंचायत सदस्यों को गांव का विकास बिना किसी भेद भाव ओर द्वेष भाव के करवाने की बात कही। उन्होंने पंचायतों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

– विधानसभा हलका होशियारपुर के गांवों की नव गठित पंचायतों को कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने दी बधाई

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने इस दौरान बताया कि हलके के करीब 60 गांवों में से लगभग 50 गांवों में कांग्रेस की विचारधारा से पंच व सरपंच विजयी हुए हैं। जोकि बहुत ही प्रशंसनीय है। जो अन्य 10 पंचायतें अन्य पार्टीयों से संबंध रखती हैं भी कांग्रेस के साथ जुडऩे के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि गांवों का विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के हाथों मे ही सुरक्षित है। क्योंकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुशल अगुवाई में पंजाब नई बुलंदियों को छू रहा है। इस अवसर पर नव गठित पंचायतों ने कैबिनेट मंत्री अरोड़ा द्वारा दिए गए सहयोग एवं आश्वासन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डा. कुलदीप नंदा, नंबरदार कैप्टन कर्म चंद, शादी लाल आनंद, बाबा बिशन दास, डा. शिवानी अरोड़ा, रजनीश टंडन, सरपंच नरवीर नंदी, सरपंच कमल कुमार, सरपंच आत्माराम, सरपंच अमरजीत सिंह पप्पू, पूर्व एस.पी रामलाल बैंस, सरपंच अनिता देवी, सरपंच राज रानी, सरपंच संदीप कौर, सरपंच सरबजीत सिंह, सरपंच हरजिंदर कौर, सरपंच सविता रानी, सरपंच मनीष कुमार ठाकुर, सरपंच कमला देवी, सरपंच काजल, सरपंच परमजीत कौर, सरपंच मुनीष चंद, सरपंच सरोज बाला, सरपंच सीता राम, सरपंच सुरजीत राम, सरपंच कुलदीप कुमार, सरपंच मनीष कुमार लक्की, सरपंच तजिंदर सिंह, सरपंच बलविंदर कुमार भट्टी, सरपंच जसवंत सिंह, सरपंच डा. जतिंदर कुमार, सरपंच दविंदर, सरपंच रावल सिंह, सरपंच राजविंदर कौर, सरपंच जसविंदर कौर, सरपंच कुशला देवी, सरपंच कश्मीर कौर, पार्षद सुरिंदर सिद्धू, एडवोकेट दिनेश वालिया,पंच युगल किशोर, दीप भट्टी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here