हमीरपुर: नव वर्ष का पहला दिन लाया राहत, कुएं के पास लगी सोलर लाईटें

हमीरपुर/टौणी देवी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। नववर्ष का प्रथम दिवस टौणी देवी तहसील के तहत बसे बारीं गाँव के लिए राहत लेकर आया है। मंगलवार को पंचायत प्रधान बबीता चौहान की देखरेख में गाँव के कुएँ के पास सोलर लाईट लगा दी गई है। इसी कुएँ के पास से ही गाँव का मुख्य रास्ता है, लेकिन लाईट की व्यवस्था न होने के कारण रात के वक्त कभी भी अनहोनी की सम्भावना बनी रहती थी। लंबे समय से इस स्थान पर सोलर लाईट लगाने की माँग हो रही थी।

Advertisements

बारीं पंचायत प्रधान बबीता चौहान ने बताया कि पंचायत ने वर्षों पुरानी इस माँग को पूरा कर लोगों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पंचायत के रास्तों में जहाँ भी जरूरत है, सोलर लाईट लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत बारीं, चाहड़, छतरैल व झनिक्कर वार्डों में प्रमुखता से सोलर लाईट लगाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जहाँ सोलर लाईटे लग चुकी हैं, इनकी देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वार्ड के स्थानीय लोग उठाएं ताकि कोई व्यक्ति इन लाईटों को नुक्सान न पहुँचा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here