गाँव पट्टी की नवगठित पंचायत भगवान वाल्मीकि मंदिर में हुई नतमस्तक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। क्षेत्र चब्बेवाल के अधीन पड़ते गाँव पट्टी की नई बनी पंचायत ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में नत-मस्तक हो कर अपनी हाजिरी लगवाई। गांव के सरपंच सूबेदार मेजर शिंदरपाल ने वोटरों का धन्यवाद किया और सभी गाँव को धर्म/पार्टियों से ऊपर उठकर कंधे से कंधा मिलाकर पंचायत के साथ चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि गाँव में कोई व्यक्ति गैर-कानूनी ढंग से शराब या किसी भी प्रकार का नशा बेचता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Advertisements

इस अवसर पर उनके साथ मैंबर पंचायत कर्नल सोहन लाल सहोता, एन.आर.आई क्लब के प्रधान जगजीत सिंह गिल्ल, हवलदार नरिंदर सिंह, सोहन सिंह, रजिंदर कौर व कुलवंत कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे। सरपंच शिंदरपाल ने कहा कि गाँव की रूपरेखा बदलने के लिए जल्द ही 5 लाख की लागत से पार्क का काम शुरू करवाया जा रहा है। नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रखने के लिए गाँव में जिम का सामान पहुँचाया गया है तथा नौजवानों को खेल से जोडऩे के लिए अधिक से अधिक खेल अन्य सामग्री भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर नायब सूबेदार सोम चंद, भगवान वाल्मीकि समिति के प्रधान मोहन लाल सहोता, दीपक सहोता, सरबजीत सहोता, विक्की सहोता, जगतार राम, संदीप कुमार सहोता, बैंक मैनेजर कुलवीर सिंह औजला, मास्टर सर्वन चंद, जरनैल सिंह धालीवाल, डा.चन्द्र शेखर, मोहन सिंह व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here