गांव तलवंडी सल्लां में 33वां विशाल नगर कीर्तन सजाया

होशियारपुर/टांड़ा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व को समर्पित गांव तलवंडी सल्लां में 33वां विशाल नगर कीर्तन खालसाई शानो शौकत के साथ सजाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पांच प्यारों के नेतृत्व में बुधवार को सुबह आठ बजे बोले सो निहाल के गगनभेदी जयकारों के साथ शुरु हुआ।

Advertisements

इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी फूलों से सजे वाहन के साथ संगत व रागी जत्थे गुरुबाणी कीर्तन करते हुए जा रहे थे। इस दौरान बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा मीरपुर की टीम ने सिख मार्शल आर्ट गतका का शानदार प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन प्रेमपुर, नत्थूपुर, डुमाना, रानीपिंड, घोड़े शाह अवान, नौरंगपुर, नानकसर, जबोवाल, बरियार, मीरापुर, तलवंडी डड्डीआं, बहादुरपुर, ठाकरी से होते हुए गांव तलवंडी सल्लां में आकर संपूर्ण हुआ। इस दौरान प्रबंधकों ने बताया कि 10 जनवरी को गांव में होने वाले कीर्तन दरबार में ग्रंथी भाई तरसेम सिंह, भाई मनिंदर सिंह श्रीनगर वाले, बाबा दलेर सिंह जी खालसा खेड़ी वाले तथा ढाडी जत्था भाई गुरविंदर सिंह तरनतारन वाले संगत को गुरुबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे।

इस दौरान शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी सदस्य जत्थेदार तारा सिंह सल्लां, प्रधान दलीप सिंह, सरपंच रणजीत सिंह कक्क्ड़, बीबी सुखदेव कौर, सतपाल बाली, बलदेव सिंह, मंगत सिंह, बलबीर सिंह, बलविंदर सिंह, शिवदेव सिंह, सुखदेव सिंह, कुलदीप सिंह, मनोहर सिंह, दिलबाग सिंह, हरजिंदर सिंह चिक्का, बब्बु कनेडा, सतपाल सिंह, मक्खन सिंह, भूपिंदर कौर, परमिंदर कौर, गुरमीत कौर, कुलवंत कौर इत्यदि ने भी हाजिरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here