सरकार की गलत नीतियों और कंपनी के दवाब को सहन नहीं किया जाएगा: ओहरी

PMRA STRIKE

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर पूरे भारत में केंद्र सरकार के खिलाफ भारत बंद का आह्वान दिया गया। जिस पर पंजाब मैडीकल रीप्रिजेंटेटिव एसोसिएशन (पी.एम.आर.ए.) ने भी हिस्सा लेते हुए 8 व 9 जनवरी को पूरे पंजाब में हड़ताल की और सरकार की नीतियों को जमकर कोसा व रोष व्यक्त किया। एसोसिएशन ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों एवं प्राईवेट कंपनी के दबाब को रोकने के लिए सभी सदस्य एकजुट हैं और भविष्य में भी अगर जरुरत पड़ी तो सभी संगठन एकजुट होकर सरकार के खिलाफ खड़े होंगे। होशियारपुर में भी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला।

Advertisements

मांगों के समर्थन में पी.एम.आर.ए. ने की दो दिन की मुकम्मल हड़ताल

प्रधान गिरीश ओहरी की अगुवाई में सदस्यों ने दो दिन मुकम्मल हड़ताल की और कामकाज पूरी तरह से ठप रखा। गिरीश ओहरी ने कहा कि एसोसिएशन की मांगों में मुख्य तौर पर न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये करना, कंपनी द्वारा सेल टारगेट के दवाब को कम करना, 8 घंटे की ड्यूटी को लागू करना, ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना आदि सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण एवं जायज मांगें हैं, जिन्हें लागू करवाने के लिए संगठन संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में संघर्ष और कड़ा कर दिया जाएगा। ओहरी ने कहा कि कंपनियां नए-नए तरीकों से कर्मचारियों पर दवाब बनाकर उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण कर रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव अजय मेहता ने हड़ताल को कामयाब करने हेतु दिए गए सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश इको. संदीप चौधरी, अजीत सिंह, गुरनीत सिंह, मुनेश दुग्गल, जगदीप सिंह मठारु, बलराम पराशर, सतपाल भुलाना, मानव कपूर, रघुजीत डडवाल, यश कश्यप, यशपाल रखड़ा, हेमंत शर्मा, अभिनव, परवीन कुमार, गौरव शर्मा, पुनीत भाटिया, अमृतंशु नारायण, कुलवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने हड़ताल में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here