बिजली शोध बिल 2018 के विरोध में रोष रैली निकाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। राज्य कमेटी और नैशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रीसिटी इंप्लाईज और इंजीनियर के निर्देशों पर बिजली शोध बिल 2018 के विरोध में कौंसल ऑफ जूनियर इंजीनियर, हलका होशियारपुर के कार्यालय के समक्ष इंजी. शाम सुदंर प्रधान की अध्यक्षता में रोष रैली की गई। रैली में खासतौर पर जोनल प्रधान इंज जसबीर सिंह खुड्डा भी शामिल हुए।

Advertisements

सरकार को अपील की गई कि नई पैंशन स्कीम को पुरानी पैंशन स्कीम के साथ पुन: बहाल किया जाए। बराबर के काम के लिए बराबर वेतन लागू किया जाए। बिजली शोध बिल 2018 सांसद में न लाया जाए और सरकार द्वारा थर्मल प्लांट को प्राईवेट हाथों में न दिया जाए। रैली को संबोधन करते हुए इंज. राजेश आनंद जे.ई ने सरकार को कहा कि इस बिल के पास होने के साथ सभी मुलाजिमों के हकों पर डाका होगा और आम लोगों का भी शोषण होगा।

इस दौरान शाम सुंदर, महिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, सुखदेव सिंह, सुखदेव पाल सिंह, दिनेश पाल, अजय कुमार शर्मा, सुखविंदर कुमार, हरजिंदर सिंह व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here