सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया गया पौधारोपण

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज विशिष्ट तथा शिक्षा सुधार कमेटी के चेयरमैन शैलेंद्र ठाकुर के निर्देशों अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पौधारोपण किया गया| इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि जिस तेजी के साथ पेड़ काटे जा रहे हैं अगर उसी तेजी के साथ पौधे ना लगाए गए तो आने वाले समय में मुश्किल खड़ी हो सकती है | उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज करना तो ठीक है लेकिन उसके साथ साथ जरूरत के अनुसार पौधारोपण करना भी हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि जहां भी हमें कोई खाली स्थान मिलता है जिस पर पेड़ लगाया जा सकता है वहां पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए | इतना ही नहीं हमें लगाए गए पौधे की देखभाल भी जरूर करनी चाहिए| ताकि वह पेड़ का रूप धारण कर सकें|  उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने विशेष दिनों पर पौधारोपण करने का प्रण ले तो प्रदेश को हरा-भरा करने में मदद मिलेगी | उन्होंने कहा कि स्कूलों में जो भी दिन मनाए जाते हैं उन पर बच्चों से पौधारोपण जरूर करवाना चाहिए तथा इनाम के तौर पर बच्चों को पौधे ही वितरित करने चाहिए| इस मौके पर लेक्चरर लवजिंदर सिंह, राजीव भारद्वाज, सुखवंत सिंह, तेजिंदर सिंह रजत शर्मा, बलवीर कुमार आदि भी उपस्थित थे,|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here