शिक्षा व खेल में प्रतिभावान 26 छात्रों को किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ग्राम पंचायत धुग्गा कलां द्वारा गांव के होनहार विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों तथा स्कूल को सामान प्रदान करने वाले प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया गया। इस संबंध में सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल धुग्गा कलां में आयोजित किए गए समागम में स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत शब्द गायन के साथ की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल जीवन कुमारी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा उपस्थित गणमान्यों को स्कूल के अच्छे शैक्षणिक व खेलों के परिणामों के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

इस मौके पर प्रवासी भारतीय तरसेम सिंह धुग्गा, परमिंदर सिंह, तङ्क्षजदरपाल सिंह, हरभजन सिंह, गुरदेव ङ्क्षसह आदि प्रवासी भारतीयों ने कहा कि स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा तथा इस संबंधी गांव की पंचायत का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर स्कूल के आंगन में टाईल लगाने के लिए मौके पर नकद राशि विभिन्न शख्सियतों द्वारा भेंट की गई। इस मौके पर सरपंच कमलजीत कौर, प्रिंसीपल जीवन कुमारी व गांव के पांच प्रवासी भारतीयों द्वारा स्कूल के शिक्षा के क्षेत्र में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले 21 बच्चों को व खेलों सहित अन्य गतिविधियों में शामिल 5 बच्चों को सम्मानित किया गया।

सरपंच कमलजीत कौर ने बताया कि बच्चों को शिक्षा व खेलों के क्षेेत्र में उत्साहित करने के लिए हर वर्ष वार्षिक समागम करवाया जाएगा। इस मौके पर गुरमीत सिंह धुग्गा पूर्व डी.पी.आर.आे., सुरजीत सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, अमरजीत सिंह प्रधान किसान यूनियन, जसविंदर सिंह खालसा नशा सुचेत लहर, आेंकार सिंह संत बाबा हरनाम सिंह सेवा सोसायटी, बलवंत सिंह पंच, बलविंदर सिंह पंच, हरमिंदर सिंह पंच, सतविंदर सिंह पंच, परमजीत कौर पंच, संदीप कौर पंच, जसविंदर कौर पंच, दीदार सिंह एन.आर.आई. आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here