700 मरीजों का चैकअप करके दी नि:शुल्क दवाइयां, धनंवतरी वैद्य मंडल की टीम ने दी सेवाएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट भाम की तरफ से नि:शुल्क आर्युवैदिक मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया, जिसका उदघाटन ऊषा माता जी भाम वालों ने किया, साथ में ट्रस्ट के प्रमुख विनोद बहन जी व गुरनाम जसवाल थे। इस दौरान धनंवतरी वैद्य मंडल पंजाब की टीम ने प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद के नेतृत्व में सहयोग किया। इस दौरान 700 से अधिक मरीजों का चैकअप किया गया तथा जरूर अनुसार निशुल्क दवाइयां दी गई।

Advertisements

इस मौके पर धनंवतरी वैद्य मंडल टीम के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि आर्युवैदिक प्रणाली काफी पुरानी प्रणाली है, इसका कोई नुक्सान नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह पिछले 14 वर्षों से लगातार कैंप लगा रहे है तथा आगे भी लगाते रहेंगे। इस मौके पर वैद्य हरभजन सिंह, गुरदीप राम, धर्मेन्द्र कुमार,हरजिंदर ङ्क्षसह, इकबाल सिंह मठारू, इन्द्रजीत कौर, चारू वालिया, शमशेर सिंह, रविंदर कुमार, हरविंदर कुमार, चमन लाल, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान वैद्यों की टीम को ऊषा माता जी व विनोद बहन जी ने शाल देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here