पी.सी. नरियाला एजुकेशन एंड वैल्फेयर ट्रस्ट द्वारा लगाए कैंप का जिलाधीश ने किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी दुष्यंत नरियाला की तरफ से अपने पिता की याद में अपने पैतृक गांव नरियाला में नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया। पी.सी. नरियाला एजुकेशन एंड वैल्फेयर ट्रस्ट की तरफ से लगाए इस कैंप का उद्घाटन जिलाधीश ईशा कालिया ने किया। इस मौके सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी दुष्यंत नरियाला के अलावा भारी संख्या में गांव वासी उपस्थित थे।

Advertisements

कैंप को संबोधित करते हुए जिलाधीश ईशा कालिया ने कहा कि गांव निवासी अपने गांवों को नशामुक्त और सेहतमंद बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी दुष्यंत नरियाला से मसूरी में वह प्रशिक्षण भी हासिल कर चुकी हैं और उनको उनके पैतृक जिले में मिलकर खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिले को यह मान प्राप्त हुआ है कि बहुत से सिविल, न्यायिक और पुलिस अधिकारी होशियारपुर से संबंधित हैं।

ईशा कालिया ने गांव वासियों को गांव की सूरत बदलने के लिए अपना योगदान डालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सांझे प्रयासों से ही गांव का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि गांव के अधिक से अधिक काम मगनरेगा योजना के अंतर्गत करवाए जाएं, जिससे गांव का कायाकल्प किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से समाज को नशामुक्त और सेहतमंद बनाने के लिए मिशन तंदरुस्त पंजाब, बड्डी और डैपो प्रोग्राम चलाए गए हैं, जिसमें गांव निवासियों का योगदान अहम है, जिससे गांव नशा मुक्त घोषित किया जा सकें। मैडीकल कैंप के दौरान मरीजों का नि:शुल्क चैकअप करने के अलावा नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here