मृतक देह संभाल घर के कमरे की मरम्मत के लिए कैबिनेट मंत्री ने भेंट किया 1 लाख का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिख वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ मानवता की सेवा में भी बढ़चढ़ सेवाएं प्रदान कर रही है। मृतक देह संभाल गृह का निर्माण करके सोसायटी द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है तथा सोसायटी दूसरों के लिए आज प्रेरणास्रोत का काम भी कर रही है। उक्त बात कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने मृतक देह संभाल घर के कमरे की मरम्मत के लिए सोसायटी पदाधिकारियों को एक लाख रुपये का चैक भेंट करते हुए कही। श्री अरोड़ा ने कहा कि किसी भी अनहोनि के समय परिवार का कोई सदस्य दूर दराज होता है तथा ऐसे में मृतक के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों को शव को 1-2 दिन के लिए रखना पड़ता है तथा उस समय में उनके समक्ष एक ही समस्या होती है कि शव को रखा कहां जाए।

Advertisements

दुख की घड़ी में उत्पन्न हुई इस समस्या के समाधान के लिए सिख वैल्फेयर सोसायटी ने जो कदम उठाया है उसका आज लोगों को काफी लाभ मिल रहा है तथा लोग अपने करीबियों के अंतिम दर्शन कर पा रहे हैं। उन्होंने सोसायटी को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाई जाएगी। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष अजविंदर सिंह ने चैक के लिए श्री अरोड़ा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में लगी संस्थाओं को प्रोत्साहन देने क लिए सरकार का यह प्रयास सराहनीय है तथा इससे अन्य संस्थाओं को भी मानव सेवा के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर अजायब सिंह परमार, बरजिंदरजीत सिंह, पार्षद संतोख सिंह औजला, जसपाल सिंह एवं कुलविंदर सिंह चावला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here