9 और 10 अक्टूबर को होंगे जिला स्तरीय योग मुकाबले: तीक्ष्ण सूद

yoga meeting
-प्रशिक्षण हेतु 1 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लगाया जाएगा नि:शुल्क कैंप-
होशियारपुर, 27 अगस्त: होशियारपुर जिला योगा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष व पंजाब योगा एसोसिएशन तथा योगा फैडरेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तीक्षण सूद राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम मेंहुए समारोह के सफल योजन के लिए सहयोगियों व टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई। बैठक दौरान तीक्ष्ण सूद ने बताया कि चौथी जिला योगा प्रतियोगिता 9 व 10 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के प्रशिक्षण हेतु निशुल्क कैंप 1 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सायं 6 से 7 बजे तक इंडोर स्टेडियम में लगाया जाएगा। तीक्ष्ण सूद ने कैंप में प्रशिक्षण हेतु भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों के नामों का पैनल भेजने हेतु अपील भी की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा योग गुरू इलाके के विभिन्न 16 स्कूलों मेंजाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। श्री सूद ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद भारत की इस प्राचीन धरोहर योगा के विकास व प्रचार हेतु बहुत ही प्रशंसनीय कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे इसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। इस अवसर पर पुनील खुल्लर, अनिल सूद, मलकीयत सिंह, प्रदीप सूद, राम देव यादव, हितेष सूद, एस.एन. शर्मा, कृष्ण कुमार, अक्षय कुमार, सुरेन्द्र ठाकुर, रविंदर चड्डा, मनजिंदर सिंह सियान, देवेन्द्र शर्मा, प्रिंसिपल सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, योग गुरू स्वामी ज्ञानानंद, तुलसी, राज कुमार, पवन कुमार, अनीता, राजन शर्मा व यशपाल शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here